5 Best TVF web series list with highest Rating
TVF Digital Content की दुनिया का बादशाह है, जिसने हमें Kota Factory से लेकर गुल्लक और पंचायत जैसी superhit सीरीज देकर लोगो का ध्यान Crime और adult Series से दूर रखा। तवफ सिर्फ एक Creator नहीं बल्कि सच्चाई दिखने वाली एक machine है लोगो के मन हुए Emotions को पद लेते है और लोग जैसे content देखना चाहते है वैसे ही Content बनाते है और यही बात TVF को ख़ास बनती है। तो आइये TVF की कुछ ख़ास Series पर एक डालते है।
Gullak: गुल्लक सिर्फ एक सीरीज नहीं बल्कि , एक हकीकत है जोकि हर Middle Class Family में होता है और इस सीरीज के माध्यम से TVF ने दिखाया है और यह बताया है की बिना Adult scene और गाली गलोच के भी एक Superhit Web Series बनाई जा सकती है। Gullak Web Series जो की एक माध्यम वर्ग के परिवार की कहानी दिखाती है। Gullak Web Series उन गिनी चुनी वेब सीरीज में से एक है जिसे आप अपने परिवार के साथ देख सकते है।
Title: Gullak (2 seasons)
Rating: 9.2/10
cast: Jameel Khan, Geetanjali Kulkarni,Vaibhav Raj Gupta , Harsh Mayar & others
creators: TVF
Platform: SonyLIV
College Romance: कॉलेज रोमांस शायद ही आपने ऐसी वेब सीरीज देखि होगी जो आपको आपके College के दिनों में लेकर जाती है और आपकी बीती यादो को एक बार फिर ताज़ा कर देती है। College Romance Web Series की स्टोरी ३ कॉलेज दोतो के आसपास घूमती है हमें दिखाती है उनकी College Love Life में क्या क्या हो रहा है,और वो तीनो अपनी प्रोब्लेम्स से कैसे बहार आते है और क्या वो तीनो लास्ट तक अपनी Relationalship बचा पाते है या नहीं यही आपको College Romance Web Series में देखने मिलेगा जिसमे मुख्य भूमिका में है (Manjot Singh , Apoorva Arora, Keshav Sadhna,Gagan Arora,Shreya Mehta). College Romance अब तक टोटल 2 Season Release किये गए है जिसमे 1 season को आप YouTube पर बिलकुल फ्री में देख सकते है मगर दूसरा सीजन देखने के लिए आपको SonyLIV पर जाना होगा।
Title: College Romance (2 Season)
Rating: 8.9/10 (IMDB)
Platforms: YouTube (Season 1) SonyLIV (Season 1,2) Netflix( Season1)
Creators: TVF
अगर अब आपको College Romance Series देखनी है तो आपको SonyLIV का रुख करना होगा क्योकि अब यह यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है।
Panchayat: पंचायत वेब सीरीज एक ऐसे समय आई जब लोग Mirzapur और Scared games जैसी crime -Thriller के दीवाने। शहर के लड़ाई झगड़े और competition से दूर Panchayat Web series हमें अपने गांवो की सैर कराती है उन पुराणी यादो को ताज़ा कर देती है। पंचायत जो की हमें Balia के एक छोटे से गांव में आये एक पंचायत सचिव की कहानी दिखाती है जिसे Kota Factory के Jitu Bhaiya ने प्ले किया है। पंचायत में आपको एक मंझे हुए actor अपने किरदार में ढ़ले नज़र आएंगे और शायद यही बात Panchayat को ख़ास बनती है। अगर आप क्राइम वेब सीरीज देख कर पाक चुके है तो Panchayat series आपकी पहली पसंद होनी चाहिए।
Title: Panchayat (1 Season)
Rating: 8.7/10
cast: Jitendra Kumar , Neena Gupta, Raghuvir Yadav,Chandan Roy,Faisal Malik
Creator: TVF
Platform: Amazon Prime Video